दून अस्पताल में खुद की जेब भरने के लिए सरकार के खजाने पर डाला जा रहा डाका….खुलासे के बाद हुई महज स्पष्टीकरण की कार्रवाई

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

दून अस्पताल में खुद की जेब भरने के लिए सरकार के खजाने पर डाला जा रहा डाका….खुलासे के बाद हुई महज स्पष्टीकरण की कार्रवाई

देहरादून, राज्य की सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून में कब क्या गुल खिला दिए जाएं इसकी किसी को कानों कान खबर तक नहीं होती, अपनी जेब भरने के लिए सरकारी खजाने पर डाका डालना यहां पर आम बात है ।। जी हां लगातार एक्स-रे के नाम पर सरकारी खजाने को भरने के बजाय यहां मौजूद मुलाजिम अपनी जेब भरने में ज्यादा मुस्तैद है।। दून अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराने आ रहे किसी मरीज को यदि एक्सरे करवाने के लिए कहा जाए तो वहां मौजूद मुलाजिमों के द्वारा बिना बिल के ही लोगों के एक्स-रे कर दिए गए जो पैसा सीधा उन मुलाजिमों की जेब में गया।। जबकि यह शुल्क सरकार के खजाने में जमा होता है।। मामला मुख्यमंत्री कार्यालय की दहलीज पर पहुंचा तो जांच हुई और शिकायत सही पाई गई। मौजूद कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ स्पष्टीकरण लेकर छोड़ दिया गया जो बताता है कि इस खेल में बड़े अधिकारी भी शामिल हो सकते है।अन्यथा की स्थिति में मामला इतना गंभीर है की सख्त कार्रवाई के बिना छोड़ ही नहीं जा सकता।। इस खेल को खेलने वाले मुलाजिमों के द्वारा इसमें अनोखा जवाब दिया गया कि प्रार्थियों द्वारा भूल वश यह कृत्य हुआ है जिसके लिए वह क्षमा प्रार्थी हैं भविष्य में इस तरह की कोई भी गलती नहीं की जाएगी प्रार्थियों द्वारा उक्त मरीज के x-ray में 266 रुपए जमा कर दिए गए हैं।। एक मामला पकड़ में आया तो पैसा जमा हुआ यदि पुरानी सभी एक्स–रे की जांच की जाए तो यह खेल हजारों लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों रुपए का नजर आएगा जिसमें सरकार के खजाने पर उनके द्वारा डाका डाला गया है।।

Share This Article
Leave a comment