हरिद्वार में हो गया बड़ा हादसा,देहरादून से आ रही एक बस पुल से नीचे गिर गई, दो दर्जन लोगों को चोटें आई
हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरकीपैड़ी के पास दीनदयाल पार्किंग में देहरादून से आ रही एक बस पुल से नीचे गिर गई।बस गिरने से करीब दो दर्जन लोगों को चोटें आई हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यूपी रोडवेज की मुरादाबाद डीपो की बस देहरादून से मुरादाबाद जा रही थी। अचानक बस के गिरने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। किसी बड़े नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं है।बस कैसे नीचे गिरी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।