कृषि मंत्री गणेश जोशी ने हरेला पर्व पर फल पौध वितरण कार्यकर्म में की शिकरत कार्यकर्ताओं को 5 -5 पौध किए वितरित

राज्य

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने हरेला पर्व पर फल पौध वितरण कार्यकर्म में की शिकरत कार्यकर्ताओं को 5 -5 पौध किए वितरित

देहरादून से है जहाँ लोकपर्व हरेला के उपलक्ष्य में उद्यान विभाग की ओर से नि:शुल्क फलदार पौधों का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होने विभिन्न प्रजाति के फलदार पौधों का वितरण किया।

मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि राज्य सरकार ने हरेला पर्व पर इस वर्ष 2 करोड़ से अधिक पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा है

जिसमें से 9.50 लाख वर्षाकालीन फलदार वृक्ष उद्यान विभाग द्वारा वितरित किए जाएंगे। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उद्यान विभाग की ओर से राज्य में स्थापित राजकीय, एनएचबी से मान्यता प्राप्त, निजी क्षेत्र की पंजीकृत पौधशालाओं से इस वर्ष लगभग 8.45 लाख फल पौधों का आवंटन प्रदेश के समस्त जनपदों में किया जा चुका है

उद्यान विभाग के सहयोग से विगत वर्ष 2023-24 में आम, लीची, अमरूद, नींबू वर्गीय फल, अनार व कटहल आदि के लगभग 5.16 लाख फलदार पौधे वितरित किए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *