राजधानी देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा स्वास्थ्य विभाग में बैठकों का दौर जारी धन सिंह रावत ने डेंगू से निपटने के अधिकारियों को दिए निर्देश

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

राजधानी देहरादून में लगातार डेंगू के मामलों में इजाफा हो रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग नगर निगम और तमाम विभागों में बैठकों का दौर जारी है जबकि हर साल बरसाती सीजन शुरू होते ही डेंगू के मामलों में इजाफा होने लगता है हालांकि बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने संबंधित विभागों को डेंगू से निपटने के लिए चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं गौरतलब है कि राजधानी देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या 300 के पार हो चुकी है जबकि डेंगू के 24 नए मामले सामने आए हैं जबकि अभी भी जिले में 29 छेत्रों में डेंगू ने अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है

राजधानी देहरादून में ही 69 डेंगू के एक्टिव मरीजों की संख्या है जबकि जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग लगातार दावे कर रहा है की राजधानी देहरादून के अलग-अलग क्षेत्र में नगर निगम के साथ मिलाकर छिड़काव किया जा रहा है जबकि अभी बरसात जारी है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के आगे बड़ी चुनौतियां भी सामने खड़ी है जल्द ही विभाग डेंगू से निपटने में सक्षम नहीं हुआ तो आने वाले समय में डेंगू के मरीजों की संख्या में भी इजाफा होना लाजमी है

Share This Article
Leave a comment