राजधानी देहरादून में लगातार डेंगू के मामलों में इजाफा हो रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग नगर निगम और तमाम विभागों में बैठकों का दौर जारी है जबकि हर साल बरसाती सीजन शुरू होते ही डेंगू के मामलों में इजाफा होने लगता है हालांकि बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने संबंधित विभागों को डेंगू से निपटने के लिए चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं गौरतलब है कि राजधानी देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या 300 के पार हो चुकी है जबकि डेंगू के 24 नए मामले सामने आए हैं जबकि अभी भी जिले में 29 छेत्रों में डेंगू ने अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है
राजधानी देहरादून में ही 69 डेंगू के एक्टिव मरीजों की संख्या है जबकि जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग लगातार दावे कर रहा है की राजधानी देहरादून के अलग-अलग क्षेत्र में नगर निगम के साथ मिलाकर छिड़काव किया जा रहा है जबकि अभी बरसात जारी है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के आगे बड़ी चुनौतियां भी सामने खड़ी है जल्द ही विभाग डेंगू से निपटने में सक्षम नहीं हुआ तो आने वाले समय में डेंगू के मरीजों की संख्या में भी इजाफा होना लाजमी है