देहरादून
राज्य के लोक पर्व हरेला के अवसर पर अब तक 8 लाख से ज्यादा वृक्षों और पौधो का किया गया रोपण,
विभिन्न विभागों द्वारा दिए गए लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त सूचना के अनुसार अब तक कुल 824028 वृक्ष रोपित किए गए,
सिंचाई विभाग 4705 , बालविकास 2309, कृषि विभाग 22800, नगर निगम 4575,-ग्राम्य विकास 100256, पंचायतीराज 31274, उद्यान विभाग 74600, लोनिवि 4794, शिक्षा विभाग 13209, क्षेत्रीय अग्रणीय बैंक 1500, वन विभाग द्वारा 564006 रोपित किए गए,
अब तक सबसे ज्यादा वन विभाग और उसके बाद ग्राम्य विकास विभाग रोपित किए पौधे,


