बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,
बेटी को द आर० आई० एम० टी० इंस्टिट्यूट से कोर्स करवा कर आत्म-निर्भर, आत्मसम्मानी एवं समृद्ध बनाओ।
विश्व की अग्रणी कंपनी इंडिगो एयरलांइस ने उत्तराखंड में द आर0 आई0 एम0 टी0 इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के साथ एक वर्ष का अनुबंध किया है जिसमें 200 गरीब छात्र–छात्राओं को मुफ्त टूरिज्म और होटल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी।
द आर0 आई0 एम0 टी0 संस्थान बद्रीपुर, जोगीवाला के निदेशक श्री मितेश सेमवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि इंडिगो रीच और भारत सरकार के स्किल इंडिया व टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटालिटी स्किल काउंसिल (THSC) के साथ ज्वाइंट वैंचर के रूप में इस एक वर्ष के अनुबंध से 200 छात्र – छात्राएं लाभांवित होंगे।
पहला बैच अगस्त 2024 से प्रारंभ होगा जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर 40 छात्र-छात्राओं 2 माह का पशिक्षण लेंगे जिसमें उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मानकों, इंग्लिश कम्युनिकेशन, बॉडी लैंग्वेज के गुण सिखाए जाएंगे वह स्किल इंडिया और टी0 एच0 एस0 सी0 के द्वारा सर्टिफिकेट लेने के उपरांत उन्हें 4 एवं 5 सीतारा होटल में प्लेसमेंट भी दिलाई जाएगी।
इसके साथ इन्हें विदेशों में जॉब करने का मौका भी द आर0 आई0 एम0 टी0 इंस्टीट्यूट द्वारा दिया जाएगा।
द आर0 आई0 एम0 टी0 के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड संतोष चमोली ने बताया कि पिछले साल द आर0 आई0 एम0 टी0 से कोर्स के उपरान्त 28 छात्र छात्राओं को ओबेरॉय होटल, 9 छात्र छात्राओं को लीला होटल व 13 छात्र छात्राओं को जापान में अच्छे वेतन पर प्लेसमेंट दी गई है ।
यदि आप भी आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टूरिज्म एवं हॉस्पिटालिटी इंडस्ट्री में कैरियर बनाना चाहते हैं तो तुरंत हमें संपर्क करें।
यह 2 माह का सर्टिफिकेट कोर्स 40 बच्चों को इंडिगो एयरलाइन्स, द आर0 आई0 एम0 टी0 इंस्टिट्यूट व भारत सरकार द्वारा निःशुल्क कराया जाएगा।