एस0बी0 कालेज आफ एजुकेशन विकासनगर के आई0टी विभाग के प्रवक्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान मनोज असवाल जी को पी0एच0डी0 ( कंप्यूटर साइंस ) की उपाधि प्राप्त करने पर संस्थान द्वारा बधाई दी गयी।

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

एस0बी0 कालेज आफ एजुकेशन विकासनगर के आई0टी विभाग के प्रवक्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान मनोज असवाल जी को पी0एच0डी0 ( कंप्यूटर साइंस ) की उपाधि प्राप्त करने पर संस्थान द्वारा बधाई दी गयी।

कालेज की प्राचार्या डा0 दीप्ति सजवाण ने भी अपना शुभाशीष एवं शुभकामनाएं दी।

मनोज असवाल जी ने कोरोना काल में गाँव के सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन पढाई की समस्या को देखते हुए अपनी शोध इसी समस्या से प्रेरित होकर करी तथा “UK Pathshala” नामक एप बनाया जिससे ऑनलाइन पढाई की समस्या भविष्य में उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में चुनौती न बने |

श्रीमान मनोज असवाल जी ने अपनी शोध “Impact of Digital Culture Connectivity in Reference to Higher Education & Health in Rural Area of Uttarakhand State विषय पर की। एस0बी0 कालेज आफ एजुकेशन इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

Share This Article
Leave a comment