देहरादून
दून में भारी बारिश से जन-जीवन हुआ अस्त व्यस्त
देहरादून में बारिश से 22 सड़कें हुई बंद
अधिकांश ग्रामीण सड़कें हुई हैं बंद,
सड़कें बंद होने से ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्क़तो का करना पड़ रहा है सामना
रायपुर से सौड़ा-द्वारा-चमेली सड़क दो जगहों पर है बंद
शांति विहार, घुत्तु गंधकपानी और सौड़ा-द्वारा सड़क भी बंद
इसके अलावा चकराता क्षेत्र में आठ, कालसी और साहिया क्षेत्र में दस सड़कें बंद हैं।
वहीं, देहरादून-मसूरी की सड़क भी ग्लोगी के पास भू-धंसाव के कारण भारी वाहनों के लिए है बंद
सड़कों को खोलने का प्रयास जारी


