पन्ती 33 केवी बिजलीघर में आया गधेरे का मलवा, ग्वालदम, थराली, देवाल की बिजली गुल

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

पन्ती 33 केवी बिजलीघर में आया गधेरे का मलवा, ग्वालदम, थराली, देवाल की बिजली गुल

नारायणबगड़/ शुक्रवार देर रात हुई तेज बारिश के कारण पन्ती विद्युत उपखंड नारायणबगड़ बिजलीघर को काफी नुकसान पहुंचा है। रात को हुई तेज बारिश के कारण उफनती पन्ती गधेर का पानी बिजली घर में आ गया, जिसके कारण ढाई फीट तक मलवा बिजली घर में आ गया, जिससे बिजली उपकरणों को काफी नुकसान पहुंचा है। गधेरे में पानी की मात्रा बढ़ने का कारण बादल फटना बताया जा रहा है , खबर लिखे जाने तक अधिकारियों से हुई बातचीत के आधार पर अभी मलवा साफ करने का काम चल रहा है। पिंडर घाटी क्षेत्र में बिजली बहाल होने में करीब 05 घंटे लग सकते है। अभी तक जो नुकसान हुआ है उसका अभी सटीक आंकड़ा देर शाम तक लगेगा फिलहाल युद्ध स्तर पर मलवा साफ करने का काम चल रहा है।

गौरतलब है कि आज शनिवार और रविवार को विभाग द्वारा तारो की रिपेयर का काम चलना था, जिसके कारण आज विद्युत बाधित रहने की सूचना अखबारों के माध्यम से विभाग ने पहले ही दे दी थी। अचानक आए मलवे के कारण अब विभाग को मुख्य बिजलीघर में काम करना पड़ रहा है।

Share This Article
Leave a comment