शहीद ITBP इंस्पेक्टर चंद्र मोहन नेगी को सेन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई
डोईवाला
शहीद ITBP इंस्पेक्टर चंद्र मोहन नेगी को सेन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई।
सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, आईजी आईटीबीपी संजय गुंज्याल ने दी श्रद्धांजलि।
ITBP इंस्पेक्टर चंद्र मोहन नेगी का पार्थिव शरीर आज सुबह 9 बजे उनके डोईवाला के जोली ग्रांट स्थित घर पहुंचा तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
शहीद नेगी के अंतिम दर्शन कर परिवार में नम आंखों से अंतिम विदाई दी।शहीद नेगी को
अंतिम दर्शन और विदाई के लिए उमड़ी भीड़।
सरकार की ओर से सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीद नेगी को श्रद्धांजलि दी।
डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला के साथ आईटीबीपी के आईजी संजय गुंज्याल और पूर्व सैनिकों ने भी शहीद के पार्थिव शरीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।
आईटीबीपी के आईजी संजय गुंज्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद चंद्र मोहन नेगी
17 बटालियन, रिकांग पीओ, डिस्टिक किन्नौर हिमाचल प्रदेश में थे पोस्टेड। और सीमा पर पैट्रोलिंग के दौरान हुए शहीद।
शहीद नेगी का पार्थिव शरीर डोईवाला से हरिद्वार के लिए ले जाया गया