उत्तरकाशी जिला अस्पताल में बनेगी क्रिटिकल केयर यूनिट, वित्त व्यय समिति की बैठक में मिली हरी झंडी

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

उत्तरकाशी जिला अस्पताल में बनेगी क्रिटिकल केयर यूनिट, वित्त व्यय समिति की बैठक में मिली हरी झंडी

देहरादून। उत्तरकाशी जिला अस्पताल में गंभीर रोगियों के इलाज के लिए क्रिटिकल केयर यूनिट बनेगी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित वित्त व्यय समिति की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई है।

राज्य में दुर्गम क्षेत्रों में गंभीर रोगियों के इलाज की सुविधा नहीं है। जिला अस्पतालों की इमरजेंसी से भी कई बार मरीजों को रेफर करना पड़ता है। इस परेशानी को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने केंद्र सरकार से एनएचएम के तहत दुर्गम क्षेत्रों में क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित करने की मंजूरी मांगी थी। एनएचएम से मंजूरी मिलने के बाद अब राज्य सरकार ने इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी के तहत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित हुई ईएफसी में उत्तरकाशी में क्रिटिकल केयर यूनिट स्थापित करने को मंजूरी दे दी गई है। सचिव स्वास्थ्य डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि उत्तरकाशी क्रिटिकल केयर यूनिट को वित्त व्यय समिति की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि जल्द अन्य जिलों के लिए भी प्रक्रिया शुरू होगी।

सात जिलों में बननी है क्रिटिकल केयर यूनिट

राष्ट्र स्वास्थ्य मिशन के तहत राज्य के सात जिलों में क्रिटिकल केयर यूनिट बनाई जानी है। जिसमें दुर्घटना के घायलों के साथ ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का भी इलाज होना है। इसके लिए एनएचएम के तहत केंद्र सरकार ने 166 करोड रुपए मंजूर किए हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देश पर चमोली, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, रुद्रप्रयाग आदि जिलों में इन यूनिटों की स्थापना के लिए डीपीआर बनाने की प्रक्रिया चल रही है।

चमोली में नर्सिंग छात्रों के लिए आवासीय सुविधा

इसके साथ ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभागीय वित्तीय समिति ने चमोली जिले में सहकारी नर्सिंग कॉलेज के लिए आवासीय सुविधा निर्माण को मंजूरी दे दी है। इससे कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्रों के रहने की सुविधा मिलेगी और कॉलेज की स्थिति में भी सुधार होगा।

Share This Article
Leave a comment