चमोली जनपद में स्कूली छात्र-छात्राएं प्राकृतिक आपदाओं से निपटने का गुर सिख रहे हैं। इसके लिए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के निर्देश पर इंटर कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा हैप्रशिक्षण में आपदाओं से निपटने, उसके प्रति जागरूकता लाने और आपदा के दौरान प्राथमिक उपचार को लेकर जानकारी दी जा रही हैजिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मास्टर ट्रेनर मुकेश मिश्रा और धमेन्द्र गुसाई ने बताया किजिलाधिकारी के निर्देशों पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वाधान में राजकीय इंटर कॉलेजों में अतिवृष्टि, बाढ़, भूकंप, अग्निकांड एवं अन्य दैवीय आपदाओं से निपटने और उसके प्रति जागरूकता लाने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के आपदाएं आपके हैं तो वह प्राकृतिक आपदाओं से निपट सके साथ ही आपदा के दौरान प्राथमिक उपचार को लेकर भी छात्रों को जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी है।