उत्तराखंड में बढ़ रहे नशे के खिलाफ धामी सरकार चला रही है नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान चमोली में भी शुरूवात NCORD कमेटी ने की नशा मुक्त को लेकर अहम बैठक

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

उत्तराखंड में लगातार युवा पीढ़ी नशे की गर्द में बढ़ रहा है जिसको लेकर धामी सरकार पिछले लंबे समय से नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान को चलाने का काम कर रही है और सभी अधिकारियों को भी निर्देश है कि अधिकारी अपने जिलों में नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान को जारी रखें

इसी के मद्देनजर चमोली में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गठित NCORD कमेटी की मासिक बैठक की बैठक विकास भवन सभागार गोपेश्वर में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई

बैठक में चमोली जनपद को नशामुक्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि कारागार में निरुद्ध ऐसे कैदी जो नशे के आदी है उनकी जेल अधीक्षक द्वारा समय-समय पर काउंसलिंग करायी जाएगी। विद्यालयों में योग एवं मेडिटेशन कार्यक्रम आयोजित किये जायें।

स्वास्थ्य विभाग,ड्रग इंस्पेक्टर व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रुप से हर माह 02 बार अनिवार्य रुप से जनपद के समस्त तहसीलों में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की जाए। राष्ट्रीय राजमार्गों पर भांग की खेती न करने के संबंध में फ्लैक्सी बैनर लगाये जाएंगे। विद्यालयों में “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” के संबंध में स्लोगन व लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी नशा मुक्ति से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली आदि का आयोजन किया जाए।बैठक में सभी विभागों को भविष्य में आपसी समन्वय स्थापित करते हुए चमोली जनपद में नशे को जड़ से मिटाने तथा ड्रग्स के स्त्रोत तक पहुँचते हुए रोकथाम हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद को नशामुक्त करने के लिए सभी विभागों को पुलिस विभाग का सहयोग करने के भी निर्देश दिए।

Share This Article
Leave a comment