देहरादून: जनपद में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिला प्रशासन लगातार लोगों की सुरक्षा को देखते हुए लगातार कड़े प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में देहरादून की जिलाधिकारी और जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष सोनिका ने कलेक्ट्रेट परिसर के आपदा कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। वहीं इस बीच जिलाधिकारी सोनिका ने कहा कि कलेक्ट्रेट और नगर निगम में बने आपदा कंट्रोल रूम में जितनी भी शिकायतें आई हैं उन पर हमने शिकायतकर्ताओं से बात कर के जाना है कि हमारी टीम उनके पास पहुंची या नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि जितनी भी जलभराव की शिकायतें हमारी मिलती हैं तो हम उस क्षेत्र पर पंप भेजकर पानी निकालने की कार्रवाई करते हैं।