कोटद्वार में मूसलाधार बारिश के कारण रास्ते में फंसे 15 स्कूली बच्चों को प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार ने 112 सिटी पेट्रोल वाहन की मदद से पहुंचाया घर,परिजनों ने किया पुलिस का आभार व्यक्त

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल-112 पर कॉल करें।कोटद्वार पुलिस तो तत्पर है लेकिन पौड़ी जनपद प्रशासन पूरी तरह कुंभकरणीय नींद सोया हुआ है जहां एक और मौसम विभाग की चेतावनी के बाद कई जनपदों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं तो वही जनपद पौड़ी गढ़वाल प्रशासन पूरी तरह कुंभकरणीय नींद सोया हुआ है।लेकिन पुलिस की तत्परता रही कि उन्होंने मार्गों में फंसे बच्चों को उनके घर तक पहुंचाया,अक्सर पूर्व में भी देखा गया है कि पौड़ी जनपद प्रशासन मौसम खराब होने पर कम और खिली धूप में छुट्टियों के आदेश ज्यादा करता है

Share This Article
Leave a comment