प्रदेश की हर विकासखंड को मिलेंगे पांच आदर्श गावं

lokjanexpress.com
1 Min Read

उत्तराखण्ड में बढ़ते पलायन को देखते हुए फिर सरकार रिवेर्स माइग्रेशन के रास्ते तलाशती नजर आ रही है . जिसके लिए सरकार एक नया प्रयाश करने जा रही है जिसके तहत प्रदेश के हर विकासखंड में से पांच गावो को आदर्श गावं बनाने के लिए चयनित किया जायेगा , जिससे वह रहने वाले लोगो को स्वरोजगार और अच्छा जीवन मिल सके .

वही मुख्यमंत्री धामी ने पंचायत भवनों के निर्माण के लिए तय धनराशी को बढाकर २० लाख कर दिया है वही नए बनाये जा रहे पंचायत भवनों को पर्वतीय शैली में बनाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री धामी ने दिए . आशा है की इससे उत्तराखण्ड के खाली होते गावो में कुछ जीवन आएगा ,

Share This Article
Leave a comment