उत्तराखण्ड में एक बार फिर अलर्ट, भारी बारिश की संभावना

lokjanexpress.com
1 Min Read

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को राज्य के दो जनपदों में भारी बारिश का अनुमान है। देहरादून और बागेश्वर में भारी बारिश की सोमवार को संभावना है। उन्होने बताया कि मंगलवार से भारी बारिश की संभावना अधिक है। इसके तहत 10 अगस्त तक प्रदेशभर के अधिकांश जनपदों में भारी बारिश की संभावना है। उन्होने बताया कि मंगलवार से उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इस दौरान उन्होने पहाड़ की यात्रा करने वाले लोगों से विशेष सावधानी बरतने की भी अपील की है।

Share This Article
Leave a comment