देहरादून : उद्यमिता विकास संस्थान ,अहमदाबाद के निर्देशन और उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग एवं देवभूमि उद्यमिता योजना के संयुक्त तत्वाधाऩ में उच्च शिक्षा के प्राध्यापकों को 2023 से छात्रों में उद्यमिता विकास के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है
इसी क्रम में पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश ,श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर शालिनी रावत ने भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद में एफ एम डी पी 2024 के थर्ड कोहार्ट में प्रशिक्षण लिया प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि इस योजना से ऋषिकेश परिसर में स्थापित देवभूमि उद्यमिता केंद्र को जो कि सत्र 2023-24 में पर्यटन के क्षेत्र में सेंटर आफ एक्सीलेंस घोषित किया जा चुका है को और सुदृढ़ किया जाएगा। इस योजना के तहत परिसर के विद्यार्थियों एवं स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया जाएगा ।आगामी दिवसों में परिसर में बूट कैंप एवं ई डी पी का आयोजन किया जाएगा ।
छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के लिए देवभूमि उद्यमिता संस्थान द्वारा हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा एवं चयनित विशेष छात्रों को स्वरोजगार हेतु सीड़ मनी एवं उनके प्रशिक्षण हेतु प्रेरित किया जाएगा ।यह प्रशिक्षण 28 जुलाई से 2 अगस्त,2024 तक भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान ,अहमदाबाद में आयोजित किया गया जिसमें तृतीय कोहॉर्ट में प्रदेश के 35 प्राध्यापकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
परिसर के निदेशक डॉ महावीर सिंह रावत ने वर्तमान समय में उद्यमिता एवं स्वरोजगार हेतु युवाओं को प्रेरित करने के लिए प्राध्यापकों के प्रशिक्षण को एक सराहनीय कदम बताते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
इस 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद के महानिदेशक डॉ सुनील कुमार शुक्ला, संस्थान के निदेशक डा.अमित द्विवेदी, डॉ.पंकज भारती एवं डॉक्टर स्नेहल देसाई ने व्याख्यानों से प्रशिक्षणर्थियों को प्रेरित किया।।