देहरादून : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने गैरसैंण में 21 अगस्त से प्रस्तावित मानसून सत्र की तैयारियां के संबंध में अधिकारियों के साथ की बैठक
देहरादून में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने गैरसैंण में 21 अगस्त से प्रस्तावित मानसून सत्र की तैयारियां के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने सत्र के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए भी अधिकारियों को तैयारी रखने को कहा है।
साथ ही सत्र से पहले गैरसैंण विधानसभा भवन में बिजली, पानी, मेडिकल, फोन, इंटरनेट जैसी सुविधाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। मंत्री, विधायकों, पत्रकारों, अधिकारियों और कर्मचारियों को असुविधा नहीं होनी चाहिए।