Paris Olympic : विनेश फोगाट फाइनल से बहार.

खेल

फ्रांस: देश भर के खेल प्रेमी दुखी है , भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। 50 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक के लिए तैयार विनेश का वजन निर्धारित सीमा से अधिक पाया गया, जिसके कारण उन्हें प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा।ओलंपिक के नियमों के अनुसार, पहलवानों का वजन निर्धारित सीमा के भीतर होना अनिवार्य है। विनेश ने हालांकि रात भर वजन कम करने की काफी कोशिश की, लेकिन वह निर्धारित वजन तक नहीं पहुंच सकीं। इस कारण, उन्हें स्वर्ण पदक मुकाबले से बाहर होना पड़ा और अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट को बिना किसी चुनौती के स्वर्ण पदक मिल गया।भारतीय दल इस निर्णय से स्तब्ध है और विनेश की मेहनत पर पानी फिरने से दुखी है। हालांकि, खेल की दुनिया में नियमों का पालन करना जरूरी है और इस निर्णय को स्वीकार करना होगा।यह भारतीय खेल जगत के लिए एक बड़ा झटका है और विनेश के प्रशंसकों को भी निराशा हुई है। उम्मीद है कि विनेश इस निराशा से उबरकर भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करेंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *