देहरादून: राज्य भर में अतिथि शिक्षकों का हड़ताल का बिगुल फूंका गया है। स्थायीकरण और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर शिक्षक पिछले कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। इन शिक्षकों का कहना है कि उन्हें नियमित शिक्षकों के समान वेतन दिया जाए और उन्हें स्थायी पद प्रदान किया जाए।
हाल ही में शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन के बाद अब अतिथि शिक्षकों ने 12 अगस्त को राज्य के शिक्षा मंत्री से मुलाकात का फैसला लिया है। शिक्षकों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं और सरकार को जल्द ही निर्णय लेना होगा।
उधर, कुछ राजनीतिक दलों ने शिक्षकों के आंदोलन को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की है, लेकिन शिक्षकों ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि वे सिर्फ अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
राज्य सरकार अब तक अतिथि शिक्षकों की मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई है। देखना होगा कि 12 अगस्त को होने वाली बैठक में शिक्षा मंत्री क्या निर्णय लेते हैं।