उधमसिंहनगर काशीपुर क्षेत्र में दे रात से हो रही बारिश से हुआ जलभराव, SDRF ने लोगों का किया रेस्क्यू

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

जनपद उधमसिंहनगर- काशीपुर क्षेत्र में हुआ जलभराव, SDRF ने लोगों को रेस्क्यू कर निकाला सुरक्षित।देर रात्रि SDRF टीम को तहसीलदार, काशीपुर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि काशीपुर क्षेत्रान्तर्गत हिम्मतपुर में अतिवृष्टि के कारण अत्यधिक जलभराव हो गया है, जिसके कारण जलमग्न हुए मकानों में वहां निवासरत कई लोग फंसे हुए है।उक्त सूचना मिलते ही पोस्ट रुद्रपुर से SI मनीष भाकुनी के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय राफ्ट व अन्य रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे में ही मौके पर राहत और बचाव कार्य आरम्भ किया गया और अत्यंत विषम परिस्थितियों में जलमग्न हुए मकानों में फंसे लगभग 60 लोगों को राफ्ट की सहायता से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया, जिनके रहने की व्यवस्था प्राइमरी स्कूल, हिम्मतपुर में की गई है।

Share This Article
Leave a comment