निम्बस अकेडमी ऑफ़ मैनेजमेंट देहरादून में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत किये गये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

राज्य

निम्बस अकेडमी ऑफ मैनेजमेंट देहरादून में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसकी प्रमुख थीम -“विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतन्त्र” पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गयी। जिसमें बी0एड0 प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के संबोधन के रूप में विजय सीमा के द्वारा की गई। उन्होंने छात्र-छात्राओं को ड्रग एडिक्शन से होने वाले नुकसान एवं बचाव से संबंधित विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया। छात्र-छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0डी0एस0 राणा ने कहा कि नशा करने से व्यक्ति का मानसिक और शारीरिक विकास पर बुरा प्रभाव पड़ता है। कार्यक्रम का सफल संचालन ज्योति सहगल ने किया । इसके साथ ही अभिनव पोखरियाल ने सभी को नशा मुक्ति के संबंध में शपथ दिलवाई एवं कार्यक्रम का समापन किया।

इस अवसर पर संस्थान के जन संपर्क अधिकारी संजय गैरोला तथा अन्य सदस्य नीलम नेगी रावत, नूपुर भंडारी,सीमा पाण्डे, सरगम वर्मा, दीपिका रावत एवं प्रिया शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *