कर्ज से परेशान होकर सहारनपुर के दंपति ने हरिद्वार आकर की आत्महत्या

lokjanexpress.com
2 Min Read

कर्जदारी से परेशान आकार सहारनपुर के एक दंपत्ति ने हरिद्वार आकर गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस ने पति का शव बरामद कर लिया है जबकि पत्नी अभी भी लापता बताई जा रही है। सहारनपुर निवासी सौरभ बब्बर के रूप में हुई है जो सहारनपुर में ही ज्वेलर की दुकान चलाता है। कर्ज के बोझ तले दबकर उसने पत्नी के साथ मिलकर खौफनाक कदम उठाया।

जानकारी के मुताबिक सौरभ किट्टी चलाने का काम भी करता है। किट्टी के कर्ज से परेशान होकर सर्राफा कारोबारी ने अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार में हर की पौड़ी से गंगा में छलांग लगा दी। मृतक का शव गंगनहर से बरामद हुआ है जबकि उसकी पत्नी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। वहीं मामले की सूचना मिलने पर परिजन भी हरिद्वार पहुंच गए।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि सौरभ किट्टी जमा करने का काम भी करता है। अचानक किट्टी में उसे काफी नुकसान हुआ। लोगों के पैसे वापस न कर पाने से परेशान होकर उसने पत्नी के साथ मिलकर गंगा में कूद कर जान दे दी। उसने परिजनों को व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट और अपनी लोकेशन भेजी थी। लोकेशन के आधार पर सौरभ व उसकी पत्नी की तलाश की जा रही है। सौरभ के इस खौफनाक कदम से परिजनों में गहरा शोक है।

Share This Article
Leave a comment