राज्य मौसम केंद्र ने 23 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक प्रदेश भर में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट किया जारी भारी बारिश के चलते आज और कल अधिकांश जिलों के कक्षा1से लेकर 12वीं तक के सभी विद्यालय बंद

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश भर के कहानी कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को बंद रहने के सभी प्रिंसिपलों को निर्देश किए गए हैं गौरतलब है कि प्रदेशभर में दो दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी है

मौसम विभाग के मुताबिक 23 और 24 अगस्त को आठ जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है खास कर टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में बारिश संभावना है

जिसे लेकर मौसम विभाग नेका रेड अलर्ट भी जारी किया है साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है हालांकि दो दिनों में प्रदेश भर के सभी इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका भी जताई गई है। पिछले दो दिनों से कई स्थानों पर बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है साथ ही भूस्खल की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है जब कि बारिश के चलते नदी नाले भी है उफान परमौसम विभाग ने आम जनता को सतर्क रहने के लिए कहा गया है

Share This Article
Leave a comment