पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय स्वतंत्रता दिवश पर किया गया शहीदों को याद…

राज्य

पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय ऋषिकेश में 78 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया परिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत द्वारा देश की आजादी एवं देश की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और वीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद विश्वविद्यालय परिसर के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया परिसर के निदेशक द्वारा सभी को 78वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह की बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा आज हम स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। यह उस आजादी का जश्न है,

जिसे हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने 200 वर्षों के संघर्ष के बाद प्राप्त किया था। इसी दिन ब्रिटिश हुकूमत की बेड़ियों में जकड़ी भारत मां को मुक्ति मिली थी। हम हमारे महान क्रांतिकारियों के बलिदान को याद कर उन्हें नमन करते हैं। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस 2024 की आधिकारिक थीम ‘विकसित भारत’ है। यह थीम 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने के सरकार के दृष्टिकोण का प्रतीक है।

“विकसित भारत” का उद्देश्य बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में समग्र विकास करना है। इसका उद्देश्य भारत की वैश्विक स्थिति को ऊपर उठाना और यह सुनिश्चित करना है कि देश के प्रत्येक नागरिक को देश की आर्थिक और सामाजिक प्रगति से लाभ मिले। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहली बार नवनिर्मित विवेकानंद हॉल में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों एवम एन सी सी के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया इस अवसर पर विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो गुलशन कुमार ढींगरा डॉ शिखा मंगाई प्रो हेमलता मिश्रा प्रो संगीता मिश्रा प्रो एसपी सती प्रो पुष्पांजलि आर्य प्रोफेसर दिनेश शर्मा प्रो सरमन डॉ प्रीति खंडूरी आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *