चम्पावत : सीआरपीएफ में तैनात पाटी के जवान ने खुद को गोली से उड़ाया

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

चम्पावत : सीआरपीएफ में तैनात पाटी के जवान ने खुद को गोली से उड़ाया

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सोमवार को उत्तराखंड के जनपद चम्पावत के रहने वाले सीआरपीएफ जवान ने खुद को AK-47 से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान चम्पावत जिले के पाटी विकासखंड अंतर्गत बिसारी गांव का निवासी था।

मिली जानकारी के मुताबिक जवान CRPF 195 बटालियन मुख्यालय बारसूर में तैनात था। बताया जा रहा है सोमवार सुबह करीब 10: 30 बजे हेड कॉस्टेबल विपिन चन्द्र अपने बैरक में गया और खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान भी बैरक की ओर दौड़े तो हेड कॉस्टेबल खून से लथपथ था। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई और कॉस्टेबल को उठाकर जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। अफसरों के मुताबिक जवान विपिन चंद्र की खुदकुशी का कारण सामने नहीं आया है। आत्महत्या का कारण क्या रहा होगा इसकी जांच की जा रही है। जवान के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment