देहरादून में MDDA की ताबड़तोड़ कार्यवाई, कही ध्वस्त की अवैध प्लॉटिंग, तो कही सील हुए अवैध निर्माण
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण इन दोनों लगातार अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही कर रहा है ऐसे में आज कई महत्वपूर्ण कार्रवाई देखने को मिली है
के विरुद्ध यमुनोत्री एन्क्लेव सेवलाकला, देहरादून में श्री संजीव कुमार के अनधिकृत निर्माण को सील कर दिया गया। कार्यकारी अभियंता महोदय के आदेश दिनांक 27/08/2024 को विजय सिंह रावत एई, मनवीर सिंह जेई, सुरेंद्र सिंह चौहान जेई एवं राकेश कुमार सुपरवाइजर की उपस्थिति में।
विरुद्ध श्री हितबाध व्यक्ति, निकट माया पेट्रोल पंप मसूरी रोड, देहरादून की अनाधिकृत लगभग 30 बीघा प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया। /08/2024 उप कार्यकारी अभियंता महोदय के आदेशानुसार दिनांक 27/08/2024 को शैलेन्द्र सिंह रावत एई, नितिन नायक जेई एवं सत्यनारायण भट्ट सुपरवाइजर की उपस्थिति में।
अनाधिकृत निर्माण की पुनः सीलिंग आदेश संख्या 2604/सी-0606/2023 दिनांक 21/8 के विरुद्ध नीरज गर्ग, निकट पर्यटक शिविर बस स्टैंड रोड, गोपाल नगर, ऋषिकेश की है। /2024 एसडीएम ऋषिकेश के आदेशानुसार शशांक सक्सैना एई, संजय जगूड़ी जेई व मेघराज, वीरेंद्र खंडूरी सुपरवाइजर की उपस्थिति में पुलिस बल थाना ऋषिकेश की उपस्थिति में।