Big Breaking:-रोडवेज के 13 समर्पित मार्गों पर अब निजी बसें भी चलेंगी, हाईकोर्ट से कर्मचारी यूनियन को लगा झटका

Dhananjay Dhoundiyal
3 Min Read

Big Breaking:-रोडवेज के 13 समर्पित मार्गों पर अब निजी बसें भी चलेंगी, हाईकोर्ट से कर्मचारी यूनियन को लगा झटका

उत्तराखंड में रोडवेज के 13 समर्पित मार्गों पर अब निजी यातायात वाहन भी चल सकेंगे। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। अब परिवहन विभाग इन मार्गों पर निजी सवारी वाहनों को परमिट जारी करेगा।

दरअसल, परिवहन विभाग ने इन मार्गों पर रोडवेज बसों के कम या नगण्य फेरे देखते हुए यात्रियों की सुविधा को आधार बनाकर निजी यातायात वाहनों के संचालन का प्रस्ताव तैयार किया था। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने इस पर यह कहते हुए आपत्ति जताई थी कि इससे परिवहन निगम की कमाई घट जाएगी। हालांकि बाद में शासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी थी

रोडवेज के 13 समर्पित मार्गों पर निजी बसें चलाने की अनुमति के हाईकोर्ट के फैसले से कर्मचारी यूनियन को झटका लगा है।
उत्तराखंड में रोडवेज के 13 समर्पित मार्गों पर अब निजी यातायात वाहन भी चल सकेंगे। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। अब परिवहन विभाग इन मार्गों पर निजी सवारी वाहनों को परमिट जारी करेगा।

दरअसल, परिवहन विभाग ने इन मार्गों पर रोडवेज बसों के कम या नगण्य फेरे देखते हुए यात्रियों की सुविधा को आधार बनाकर निजी यातायात वाहनों के संचालन का प्रस्ताव तैयार किया था। उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने इस पर यह कहते हुए आपत्ति जताई थी कि इससे परिवहन निगम की कमाई घट जाएगी। हालांकि बाद में शासन ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी थी।

मार्च में यूनियन इसके विरोध में हाईकोर्ट चली गई। हाईकोर्ट ने अधिसूचना पर स्टे लगा दिया था। अब हाईकोर्ट ने याचिका को ये कहते हुए खारिज कर दिया है कि परिवहन विभाग पहले ही आपत्ति का निराकरण कर चुका है।

इन मार्गों पर अब निजी बसें भी चलेंगी

मार्ग का नाम- अधिसूचित फेरे

हल्द्वानी-रानीखेत मार्ग – 79 फेरे

रानीबाग-भीमताल-नौकुचियाताल मार्ग – बिना प्रतिबंध अनुमति

हल्द्वानी-सितारगंज-खटीमा-टनकपुर मार्ग – दो फेरे

टनकपुर-पिथौरागढ़-धारचूला मार्ग – बिना प्रतिबंध अनुमति

मुरादाबाद-रामपुर-किच्छा-हल्द्वानी मार्ग – जिला मुख्यालय तक सीधी सेवा व सिडकुल रुद्रपुर के चारों ओर सेवा

रानीखेत-अल्मोड़ा मार्ग – बिना प्रतिबंध अनुमति

हरिद्वार-ऋषिकेश-लक्ष्मणझूला मार्ग – 15 फेरे

देहरादून-मसूरी मार्ग – 15 फेरे

देहरादून-ऋषिकेश-नरेंद्रनगर मार्ग – 15 फेरे

सहारनपुर-भगवानपुर-चुड़ियाला मार्ग – उत्तराखंड में पड़ने वाले पूरे मार्ग पर 30 फेरे

हरिद्वार-लक्सर मार्ग – 30 फेरे

झबरेड़ा-मंगलौर मार्ग – 20 फेरे

मंगलौर-लखनौता मार्ग – 20 फेरे

परिवहन निगम की कमाई घटने का डर
उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि वे हाईकोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हैं। लेकिन इससे परिवहन निगम का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है। कहा कि हम निर्णय पर पुनर्विचार का निवेदन करेंगे। मुख्यमंत्री से भी अनुरोध करेंगे

Share This Article
Leave a comment