गेस्ट टीचर्स को लेकर आई बड़ी खबर, जल्द आएगा पद फ्रीज का आदेश DG शिक्षा बोले, गेस्ट टीचर्स अध्यक्ष अभिषेक ने की इनसे मुलाक़ात
शिक्षा विभाग से आज की बड़ी खबर गेस्ट टीचर्स के लिए जल्द ही 3 साल के लिए पद फ्रीज करने का होगा आदेश पर्वतीय जिलों मे फ्रीज होंगे पद गेस्ट टीचर्स की होगी तैनाती साथ ही जल्द मानदेय मे होगी बढ़ोतरी DG शिक्षा बंशीधर तिवारी के अनुसार गेस्ट टीचर्स का इसको लेकर लगातार आंदोलन चल रहा था जिसके बाद ये फैसला किया गया हैं
उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रांतीय महामंत्री जी से देहरादून में मिलकर माध्यमिक अतिथि शिक्षकों के नियमतिकरण के लिए बात की. 2013 की नियमावली के तहत. जिसमे उन्होंने मुझे आश्वास्त किया की 4 को होनी वाली बैठक में आपके मुद्दे को सभी सचिवों के मध्य रखा जायेगा
प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने कहा अतिथि शिक्षकों को 2013 की नियमावली में समाहित किया जाये