चंद सेकेंड में धराशाई हो गई 7 मंजिला इमारत, पढ़िए कंहा

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का कहर जारी है। अब कुल्लू में भारी बारिश के चलते सात बहु मंजिला इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गई। इस तबाही का फोटो वीडियो भी सामने आया है।बता दें कि लगातार हो रही तेज बारिश से पहाड़ों पर तबाही जारी है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में स्थित नए बस स्टैंड के पास प्राकृतिक आपदा देखने को मिली। यहां एक के बाद एक 7 बहुमंजिला इमारतें ताश के पत्तों की तरह धराशाई हो गईं। प्रशासन के मुताबिक लगातार हो रही बारिश के चलते इन इमारतों में दरारें आ गई थीं। इसके बाद इन्हें तीन दिन पहले ही खाली करा लिया गया था जबकि एक इमारत पर अभी भी खतरा बना हुआ है। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं है।

Share This Article
Leave a comment