DM साहब पहुंच गए शराब के ठेके पर, की छापेमारी तो ओवर रेटिंग सहित पाई गई अनियमिताएं DM को 20 रूपए महंगी दी सेल्स मेन ने बोतल

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर देहरादून में शराब की दुकानों अपर जिलाधिकारी उप जिला अधिकारियों द्वारा एक साथ छापेमारी की गई। जिलाधिकारी ने ओल्ड मसूरी रोड राजपुर मार्केट में शराब की दुकान पर खुद छापेमारी की जिसमे ओवर रेटिंग सहित अनियमिताएं पाई गई।
डीएम खुद वाहन चलाकर ठेके तक पहुंचे। लंबे समय से ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही थी। जिलाधिकारी ने स्वयं खरीददार बनकर लाइन में लगकर शराब की बोतल खरीदी। सेल्स मैन ने डीएम को 660 की बोतल, 700 रुपए में दी सेल्समैन का व्यवहार उपभोक्ताओं के प्रति काफी बदतमीजी भरा रहा।

डीएम ने तत्काल ठेके का चालान कर दिया। बुधवार को डीएम अचानक राजपुर रोड पर शराब ठेकों के बाहर लाइन पर लगे। उन्होंने ओवर रेटिंग के बारे में जानकारी जुटाई। इसके अलावा भी डीएम ने कई अन्य दुकानों में छापेमारी की, जहां ओवररेटिंग व अन्य अनियमितताएं सामने आई।

जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिला अधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी हर गिरी, उप जिला अधिकारी शालिनी नेगी ने जनपद में एक साथ कई स्थानों पर की छापेमारी, सभी दुकानों में ओवर रेटिंग एवं अनियमितताएं पाई गई जिन पर कार्रवाई की जा रही है

Share This Article
Leave a comment