डामटा के पास ‘Alto car’ दुर्घटनाग्रस्त, 2 घायल डामटा पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों का किया रेस्क्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा में चल रहा है घायलों का इलाज  

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

डामटा के पास ‘Alto car’ दुर्घटनाग्रस्त, 2 घायल डामटा पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों का किया रेस्क्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा चल रहा है घायलोंका इलाज  

डामटा uttarkashi,, डामटा के पास क्यारी पुल से आगे बीते गुरुवार रात्रि एक alto car दुर्घटनाग्रस्त होकर यमुनानदी में जा गिरी। वाहन में दो लोग सवार थे। दोनों घायल हैं और पीएचसी डामटा में उपचारधीन हैं। जानकारी के अनुसार कॉलर द्वारा स्थानीय चौकी पुलिस डामटा को सूचित किया गया कि क्यारी के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर यमुना नदी में जा गिरी। सूचना मिलने के बाद थाना पुरोला के अंतर्गत चौकी डामटा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों का रेस्क्यू कर नदी से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डामटा में भर्ती कराया है

रितेश (20) पुत्र डोदु दासनिवासी कोटा तपलाड़ तहसील व थाना चकराता जनपद देहरादून।
राजीव कुमार पुत्र मनहोर लाल अध्यापक सीआरसी कोटा तपलाड।

Share This Article
Leave a comment