दुःखद : भालू ने खेत में काम कर रहे ओसला के युवक पर बोला जानलेवा हमला, मौत

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

दुःखद : भालू ने खेत में काम कर रहे ओसला के युवक पर बोला जानलेवा हमला, मौत

मोरी uttarkashi,, ओसला गांव में खेतों में काम कर रहे युवक पर भालू ने किया जानलेवा हमला, मौत। युवक की मौत के बाद हरकीदून घाटी के लोगों में पसरा मातम। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल। घटना के बाद से लोगों में भय का माहौल। मृतक के परिजनों ने पार्क प्रशासन से लगाई उचित मुआवजे की गुहार। जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को गोविंद पशु विहार राष्ट्रीय उद्यान के ओसला गांव का युवक चैनदास अपने खेतों में काम कर रहा था। इसी दौरान युवक पर भालू ने जानलेवा हमला बोल दिया और लहूलुहान कर दिया। युवक की चीख पुकार सुनने के बाद आसपास काम कर रहे लोगों ने जब हो हल्ला किया तो भालू जंगल की ओर भाग निकला। उसके बाद घायल युवक को डंडी के सहारे सड़क मार्ग तक लाया गया। और वहां से गाड़ी में सीएचसी मोरी में ले गए। जहां डाक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर हालत को गंभीर देखते हायर सेंटर रैफर कर दिया। युवक ने देहरादून ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परिजनों/परिचितों में मातम पसरा है।

Share This Article
Leave a comment