जिलाधिकारी ने दी सफाई कम्पनियों को,लगातार 3 नोटिस प्राप्त होने केे बाद सफाई कम्पनियों के एमडी पंहुचे दिल्ली से देहरादून, डीएम के समक्ष हुए हाजिर चेतावनी,
लगातार 3 नोटिस प्राप्त होने केे बाद सफाई कम्पनियों के एमडी पंहुचे दिल्ली से देहरादून, डीएम के समक्ष हुए हाजिर
डीएम के निर्देश पर शहर की कूड़ा उठान व्यवस्था पर सम्बन्धित कम्पनियों के एमडी को नगर निगम द्वारा प्रेषित किये गए नोटिस, 15 दिन का दिया गया अंतिम अवसर।
कम्परियों के 25 वाहन खराब पाए जाने पर एक सप्ताह की दी डेइडलाइन*
नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराये गए वाहनों की सर्विस का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश, सत्यापन के लिए प्वाइंट
कम्परियों के 25 वाहन खराब पाए जाने पर एक सप्ताह की दी डेइडलाइन*
नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराये गए वाहनों की सर्विस का पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश, सत्यापन के लिए प्वाइंट किया निर्धारित*
घर-घर कूड़ा उठान और रूट कवरेज में साक्षात प्रदर्शित*
देहरादून दिनांक 25 सितम्बर 2024, (जि.सू का), जिलाधिकारी देहरादून द्वारा सफाई कम्पनियों की लापरवाही पर लगातार कार्रवाई और नोटिस जारी करने का नतीजा यह हुआ कि आज कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक को देहरादून में डीएम के समक्ष उपस्थित होना पड़ा। जिलाधिकारी ने कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक को सफाई व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने को लेकर अंतिम चेतावनी दी। कहा कि अपने वाणिज्यिक और आवासीय कूड़ा पृथक्कीकरण की योजना प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह में उनके कूड़ा उठाने वाले वाहनों को भी ठीक कर संचालित किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि प्रत्येक 2 दिन में एक कूड़ा डम्पिंग पॉइन्ट को साफ किया जाए।