गौरीकुंड के पास बुलेरो जीप रोड से नीचे गिरी, SDRF व मेडिकल टीम मौके पर,

Uncategorised

गौरीकुंड के पास बुलेरो जीप रोड से नीचे गिरी, SDRF व मेडिकल टीम मौके पर,

लक्ष्मन सिंह नेगी: ऊखीमठ – बुधवार सुबह 09.56 बजे सूचना मिली है कि स्थान गौरीकुंड से एक किलोमीटर पीछे एक बुलेरो वाहन रोड से नीचे गिर गया है, जिसमे 10 से 12 लोग सवार थे।
सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस एवम मेडिकल टीम मौके पर रेस्क्यू हेतु पहुंच गए है।
मौके पर रेस्क्यू टीम द्वारा बचाव कार्य गतिमान है। वर्तमान तक 6-7 घायलों का रेस्क्यू कर लिया गया है तथा गंभीर घायलों को डॉक्टर के परामर्श के अनुसार हायर सेंटर भिजवाने हेतु हैली एम्बुलेंस stand – by पर तैयार है।

खबर अपडेट

*वाहन में सवार यात्रियों को सुरक्षित निकालकर घायलों को भेजा गया नजदीकी चिकित्सालय*

ऊखीमठ।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरी कुंड के समीप
बोलेरो वाहन (UK09TA0266) दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया था। इस सूचना पर मौके पर चौकी गौरीकुण्ड, कोतवाली सोनप्रयाग का पुलिस बल, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ व प्रशासन की टीमों द्वारा रेस्क्यू कार्य किया गया।

निकाले गये व्यक्तियों का विवरणः-

1. पिंकी निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 35 वर्ष)

2. आर्यन निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 1 वर्ष)

3. महेश निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 35 वर्ष)

4. सरिता निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 25 वर्ष)

5. विदिशा निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 22 वर्ष)

6. पी. भोमि निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 29 वर्ष)

7. मंजू दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 68 वर्ष)

8. दीप पवन निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 15 वर्ष)

9. सोमिस्ता दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 40 वर्ष)

10. सैमोली निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 58 वर्ष)

11. मॉलोनिका दास कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 58 वर्ष)

12. सोनिमा दास कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 40 वर्ष)

13. राजेश निवासी दिल्ली (उम्र 50 वर्ष)

14. देवासीस दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 47 वर्ष

इनमें से कतिपय व्यक्तियों को चोटें आयी हैं, जिनको कि सोनप्रयाग स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
पश्चिम बंगाल से सम्बन्धित यात्रियों द्वारा बताये गये विवरण के अनुसार 01 व्यक्ति सुनील दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 68 वर्ष) भी उनके साथ वाहन में सवार थे।

उक्त घटना में लापता व्यक्ति सुनील दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 68 वर्षका शव SDRF व NDRF की टीम द्वारा मुनकटिया के पास नदी में से बरामद कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *