कथा का श्रवण किया, उन्होंने कहा कि श्रावण माह में शिव पुराण श्रवण करने से विसेष धार्मिक लाभ प्राप्त होता है , साथ ही ऐसे आयोजनों से अपनी संस्क्रति ऒर धर्म को बढ़ावा तो मिलता ही है साथ आने वाली युवा पीढ़ी को भी अपने संस्कारों व धर्मिक रीति रिवाजों से जुड़ने का भी अवसर मिलता है, इस अवसर में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला, पत्रकार पुष्कर नेगी, अध्यक्ष सुमित्रा पंवार, सचिब प्रभा शर्मा, डी. एस. पँवार, नरेंद्र रतूड़ी, किशोर रावत सहित आशिमा विहार वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।