ऋषिकेश।पण्डित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्व विद्यालय परिसर, ऋषिकेश मे नमामि गंगे प्रकोष्ठ,राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन का किया गया आयोजन स्वच्छता जागरूकता रैली भी निकाली गई
ऋषिकेश।पण्डित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्व विद्यालय परिसर, ऋषिकेश के नमामि गंगे प्रकोष्ठ,राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन.एम.सी.जी.),जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार , राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में त्रिवेणी घाट में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली I श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी ने अपने संदेश में कहा गंगा को स्वच्छ रखने के लिए पूर्ण संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ समन्वित प्रयास समय की मांग है। परिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत ने विश्वविद्यालय परिसर से परिसर से गंगा स्वच्छता जागरूकता रैली का उद्घाटन करते हुए त्रिवेणी घाट के लिए रवाना किया उन्होने रेली को संबोधन करते हुए कहा कि गंगा सिर्फ नदी मात्र ही नहीं हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इस अवसर पर नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला मैं अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने क्षेत्र के गंगा तटों को साफ सुथरा रखें एवं कूड़ा कचरा पॉलिथीन ना डालें और सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग नहीं करने को प्रेरित किया Iअवसर पर परिसर के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, का आयोजन किया गया इस अवसर पर छात्राएं छात्र छात्राएं सैलानी यात्री उपस्थित रहे