देहरादून में यहाँ मकान की ऊपरी मंजिल में आग लगी,दमकल के वाहनों द्वारा कड़ी मस्सकत के बाद बुझाया गया

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

देहरादून में यहाँ मकान की ऊपरी मंजिल में आग लगी,दमकल के वाहनों द्वारा कड़ी मस्सकत के बाद बुझाया गया

*कोतवाली नगर*

दिनांक 12-13/10/2024 की देर रात्रि कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली नगर को सूचना प्राप्त हुई कि महंत रोड स्थित ज्ञान एक मकान की ऊपरी मंजिल में आग लग गयी है, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, चौकी प्रभारी धारा, चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक मय पुलिस कर्मियों के मौक़े पर पहुचे तथा फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहनों को मौके पर बुलाया गया तथा पुलिस तथा फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। मौके पर मकान के ऊपरी तल पर आग लगी हुई थी, जिसे दमकल के वाहनों द्वारा कड़ी मस्सकत के बाद बुझाया गया।

घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मकान ज्ञान सिंह गोयल का है जो नमकीन के होलसेल का काम करते हैं तथा उनके द्वारा मकान के ऊपरी तल पर नमकीन के भरे पैकेटों की पेटियां रखी हुई थी। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है, प्रथम दृष्टिया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट का होना प्रतीत हो रहा है, आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है, साथ ही आग लगने के विस्तृत कारणों की जांच की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment