बदरीनाथ की चोटियों और हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी, बढ़ी ठंड

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

बदरीनाथ की चोटियों और हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी, बढ़ी ठंड

मौसम में बदलाव आने के साथ ही बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। खासकर सुबह के समय यहां हाड़ कंपा देने ठंड पड़ रही है।

बदरीनाथ धाम, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, नंदा घुंघटी की चोटियों के साथ ही नीती और माणा घाटी में दोपहर बाद मौसम खराब रहा और बर्फबारी हुई। वहीं हेमकुंड साहिब में भी बर्फ गिरी। इससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड बढ़ रही है जबकि निचले क्षेत्रों में सुबह और शाम को ठंड पड़ने लगी है।

मौसम में बदलाव आने के साथ ही बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। खासकर सुबह के समय यहां हाड़ कंपा देने ठंड पड़ रही है। इसे देखते हुए नगर पंचायत बदरीनाथ की ओर से पांच जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। नगर पंचायत के ईओ सुनील पुरोहित ने बताया कि सुबह और शाम यहां अलाव जलाए जा रहे हैं

Share This Article
Leave a comment