टौंस नदी में बहने के बाद से लापता जखोल की छात्रा निशा का शव मैंन्द्रथ में मिला
मोरी uttarkashi,, खेलकूद प्रतियोगिता में मोरी राजकीय इंटर कॉलेज में आई टौंस नदी में बहने के बाद से लापता जखोल की निशा का शव SDRF ने हनोल से बरामद कर लिया है ओर मोरी पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते माह खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने राजकीय इंटर कॉलेज मोरी में आई जखोल की छात्रा निशा टौंस नदी में पानी पीने गई थी और पैर फिसलने के बाद नदी में बह गई। और तब से ही लापता थी। SDRF तब से लगातार खोजबीन में जुटी थी। बीते दिवस खोजबीन के दौरान लापता निशा का शव हनोल के पास मैंन्द्रथ (जनपद देहरादून) के समीप टौंस नदी से बरामद किया गया है। SDRF ने शव मोरी पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित करने के बाद शव की शिनाख्त निशा के रूप में हुई। पुलिस द्वारा बालिका का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा।