विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत अवैध गतिविधियों के विरुद्ध रुद्रप्रयाग पुलिस का सघन चैकिंग अभियान जारी

Uncategorised

विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत अवैध गतिविधियों के विरुद्ध रुद्रप्रयाग पुलिस का सघन चैकिंग अभियान जारी

शराब तस्करी कर रहे 03 व्यक्तियों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना गुप्तकाशी पुलिस ने 5 पेटी (60 बोतल) के साथ 02 व्यक्तियों व चौकी गौरीकुण्ड पुलिस ने 13 बोतल के साथ 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार

थाना गुप्तकाशी से सम्बन्धित अभियुक्तगणों का विवरण

1- मलकराज, पुत्र श्री श्याम लाल, निवासी ग्राम सोगना, थाना अगस्त्यमुनि, जनपद रुद्रप्रयाग।
2- मुन सिंह बम, पुत्र घनमान बन, निवासी ग्राम शिरजू, वार्ड नं0 09 जिला कालीकोट, कर्णाली नेपाल। हाल गौरीकुण्ड, थाना सोनप्रयाग, जनपद रुद्रप्रयाग।

बरामद माल का विवरण
05 पेटी (60 बोतल) मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की

उक्त प्रकरण में शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन संख्या यूके 13 टीए 9898 ट्राईबर को सीज किया गया है।

चौकी गौरीकुण्ड (कोतवाली सोनप्रयाग) से सम्बन्धित अभियुक्त का विवरण
1- सूर्य बहादुर, पुत्र हरका बहादुर, निवासी शुभकालिका थाना होड़ी, जिला कालीकोट, नेपाल। हाल गौरीकुण्ड, थाना सोनप्रयाग।
बरामद माल का विवरण
13 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *