यहाँ पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

Uncategorised

यहाँ पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

आज दिनांक 22.10.2024 को समय लगभग 2.00 बजे दोपहर थाना थलीसैंण क्षेत्रांतर्गत ठाकुलसरी,बंदरकोट बीरोंखाल में एक पिकअप वाहन यूके 07CA 0871 अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार 03 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है। इस वाहन में चार स्कूली बच्चों द्वारा लिफ्ट ली गई थी जिनमें 03 बच्चों को मामूली चोटें आई है और एक बच्चा ज्यादा सीरियस है जिसे रामनगर रेफर कर दिया गया है, थाना पुलिस और sdrf मौके पर ह मृतक

आनंद सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम क्वीन धुमाकोट 60 वर्ष( चालक)
2.मोहन सिंह पुत्र कोतवाल सिंह निवासी किंगोडीखाल धुमाकोट 65 वर्ष
3.अर्जुन सिंह पुत्र गुमान सिंह निवासी ग्राम बंदर कोट तह बीरोंखाल 60वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *