गेस्ट टीचर्स ने भी मांगा दीपावली बोनस, कहा असली दीपावली के बोनस के हकदार हम भी हैं

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

गेस्ट टीचर्स ने भी मांगा दीपावली बोनस, कहा असली दीपावली के बोनस के हकदार हम भी हैं

माध्यमिक अतिथि शिक्षकों के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ने मीडिया से इस बात को कहा है की असली दीवाली बोनस के हक़दार वो कर्मचारी भी हैँ जिन्हे अल्पवेतन मिलता हैँ और जो प्रदेश के बेहतरी के लिए उतना ही योगदान दे रहें हैँ जितना योगदान हर एक राज्य कर्मचारी को दिया जाता हैँ

आखिर इतना भेदभाव क्यों. माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन हैँ की कृपया प्रदेश में 4200 माध्यमिक अतिथि शिक्षकों को भी पहली बार दिवाली बोनस देने का कष्ट करें क्योंकि अतिथि शिक्षकों को भी 10 साल होने जा रहे हैँ इसलिए उत्तराखंड प्रदेश में एक लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी से निवेदन हैँ की अतिथि शिक्षकों को भी दिवाली बोनस दिया जाये.

Share This Article
Leave a comment