सरकारी अस्पतालों का समान बाजारों में बिकने की चर्चाओं से सिस्टम पर उठे सवाल… जांच हुई तो कई पर गाज गिरना तय..
सरकारी अस्पतालों का सामान अब बाजारों में बिकने की चर्चाएं जोरो पर है। एक तरफ जहां अस्पतालों को बेहतर बनाने के साथ ही तमाम सुख सुविधाओं के इंतजाम बड़े पैमाने पर किए जा रहे हैं तो वहीं चंद मुलाजिम ऐसे भी है जो अपनी जेब भरने के लिए सरकारी अस्पतालों के समान को ही बाहर बेचकर गरीब मरीजों का हक मार रहे हैं।। इस चर्चाओं के साथ ही समान बेचने वालों से लेकर खरीदने वाले दुकानदारों में भी खलबली मची हुई है कि आखिरकार सरकारी अस्पतालों का सामान दुकानों तक पहुंचाने के इस खेल का जानकारी सार्वजनिक कैसे हो गई।। यदि सरकार ने ठोस कदम उठाते हुए इस पर जांच की तो निश्चित तौर पर कई ऐसे मुलाजिम है जो सलाखों के पीछे दिखाई देंगे।। पहले ही स्वास्थ्य विभाग इस प्रकार के करामातों को लेकर चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है।। चर्चा इस बात की भी है जो व्यक्ति सरकारी अस्पतालों से समान खरीद कर फिर से वही बेच रहा है वो पहले भी जेल जा चुका है।