प्रधानमंत्री की मन की बात देश की आवाज बन चुकी है:-रेखा आर्या

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 104 वें संस्करण कार्यकर्ताओं के साथ सुना! कार्यक्रम के दौरान मंत्री रेखा आर्य ने कहा की 9 साल पहले 3 अक्टूबर 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विजयादशमी से शुरू किया गया,

मन की बात का यह ऐतिहासिक सफर आज 30 अप्रैल को अपने 100वें पड़ाव पर पहुंचा, यह शतक सबूत है माननीय नरेंद्र मोदी और देश की जनता के बीच मजबूत जुड़ाव और लगाव का देश के प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी के मन की बात वह नवाचार है जो मोदी से पहले विश्व में किसी और ने नही किया

प्रधानमंत्री की अपने देशवासियों से अपने मन की बात, पिछले 99 एपिसोड में हमने सुनी जिसमें स्वामी विवेकानंद जी से लेकर वीर सावरकर के त्याग और बलिदान की प्रेरक कहानियां, वैश्विक नेताओं से लेकर सुदूर हमारी सीमाओं की रक्षा में तैनात वीर सैनिकों तक से वार्तालाप, स्कूल के बच्चों से लेकर अन्तरिक्ष वैज्ञानिको के मन को छूने वाली बात सहित कई अन्य हैं! कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष,भाजपा किसान मोर्चा जोगेंद्र पुंडीर जी, प्रेमनगर काँवली मंडल अध्यक्ष , मंडल महामंत्री एवं सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी मौजूद रहे!

Share This Article
Leave a comment