किराएदार महिला से मकान मालकिन करवाती थी ऐसा काम कि सकते में पुलिस, अब दोनों जेल में पीसेंगी चक्‍की

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

किराएदार महिला से मकान मालकिन करवाती थी ऐसा काम कि सकते में पुलिस, अब दोनों जेल में पीसेंगी चक्‍की

किराएदार महिला से मकान मालकिन करवाती थी ऐसा काम कि सकते में पुलिस, अब दोनों जेल में पीसेंगी चक्‍की
Uttarakhand Crime उत्तराखंड पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने ड्रग तस्करी में शामिल महिलाओं के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र से 50 लाख रुपये की स्मैक और 557000 रुपये नगद बरामद किए गए हैं। प्रीति नाम की महिला ड्रग सप्लायर और अनीता

उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की यूनिट एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग तस्करी में शामिल महिलाओं के गिरोह का पर्दाफाश किया है।

एएनटीएफ ने थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से 50 लाख रुपये की स्मैक और 5,57,000 रुपये नगद बरामद किए। टीम ने दो महिला नशा तस्करों को गिरफ्तार किया, जिसमें प्रीति नाम की महिला ड्रग सप्लायर और अनीता एक ड्रग पैडलर शामिल हैं।

गिरफ्तार प्रीति (45 वर्ष) ने पूछताछ में बताया कि वह रामपुर, उत्तर प्रदेश से स्मैक खरीदकर लाई थी और उसे स्थानीय स्तर पर बेचने की योजना बना रही थी। प्रीति ने यह भी बताया कि उसकी मकान मालकिन अनीता उसे स्मैक लाने के लिए कहती थी और इसके बदले में उसे किराए में छूट दी जाती थी।

5 लाख 57 हजार रुपये नगद मिले
एएनटीएफ टीम ने एनसीबी के साथ मिलकर अनीता के घर की तलाशी ली, जहां से 5 लाख 57 हजार रुपये नगद मिले। पूछताछ में अनीता ने स्वीकार किया कि वह स्मैक को छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचती थी और यह रकम भी इसी तस्करी से कमाई गई थी।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने की मुहिम के तहत एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स लगातार इस तरह के अभियानों को अंजाम दे रही है। उन्होंने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और नशा तस्करी के मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Share This Article
Leave a comment