जनपद उत्तरकाशी- जड़ाव पिलंग में दुर्घटनाग्रस्त हुई JCB में फंसे चालक का SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया रेस्क्यू।

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

*जनपद उत्तरकाशी- जड़ाव पिलंग में दुर्घटनाग्रस्त हुई JCB में फंसे चालक का SDRF उत्तराखंड पुलिस ने किया रेस्क्यू।

कल दिनाँक 26 अक्टूबर 2024 को सांय SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि जड़ाव पिलंग के पास एक JCB अनियंत्रित होकर मार्ग से नीचे पलट गई है जिसमें जेसीबी ऑपरेटर फंसा हुआ है जो घायलवस्था में है और पैर दबा होने के कारण बाहर नही निकल पा रहा है।उक्त सूचना पर इंस्पेक्टर SDRF जगदम्बा प्रसाद के निर्देशानुसार SDRF की 02 टीमें पोस्ट उजेली व पोस्ट भटवाड़ी से क्रमशः HC वीरेंद्र पंवार व आरक्षी श्रीकांत नौटियाल के नेतृत्व में तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। SDRF रेस्क्यू टीमों द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए लगभग 07 घण्टे की कड़ी जदोजहद के बाद कटिंग इक्विपमेंट की सहायता से JCB के टुकड़ों को काटकर जेसीबी ऑपरेटर को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया। रेस्क्यू के उपरांत उक्त ऑपरेटर को स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर अस्पताल में एडमिट कराया गया। *घायल का विवरण:-* प्रकाश, उम्र 26, ग्राम मातली, पोस्ट ऑफिस जिब्याह, थाना- धरासू, उत्तरकाशी।

Share This Article
Leave a comment