आंगन में खेल रहे 3 साल के मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला

Dhananjay Dhoundiyal
1 Min Read

पहाड़ों में जंगली जानवरों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन ये जंगली जानवर किसी ना किसी पर हमला कर रहे हैं। अब ताजा मामला टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर क्षेत्र का है ‌। यहां भरपुरिया गांव में घर के आंगन में खेल रहे 3 साल के मासूम को गुलदार उठाकर ले गया। परिजनों और ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार घर के आंगन से 100 मीटर की दूरी पर बच्चों को छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया। परिजन आनन फानन में घायल बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव लाए। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया है।घटना लगभग नौ बजे रात के आसपास की बताई जा रही है। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में तत्काल पिंजरा लगाने के साथ वन विभाग की गश्ती टीम तैनात करने की मांग की है।

Share This Article
Leave a comment