३६ करोड़ ५० लाख क्रॉप लोन घोटाला, अब बैंक मैनेजर भेजे गए जेल
विभिन्न भोले भाले किसानों व मजदूरों के नाम पर फर्जी तरीके से बैंक अकाउंट खुलवाकर व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पंजाब नेशनल बैंक की इकबालपुर शाखा से लिए गए 36 करोड़ 50 लाख फसल (क्रॉप) लोन मामले में थाना झबरेड़ा पुलिस ने सेवानिवृत्त हो चुके तत्कालीन पंजाब नेशनल बैंक (PNB) शाखा इकबालपुर के बैंक मैनेजर बारू सिंह रावत को कड़ी मेहनत कर देहरादून से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पकड़ा गया आरोपी-
01. बारू सिंह रावत पुत्र स्व० श्री भगवान सिंह रावत
(तत्कालीन बैंक मैनेजर)
कप्तान के नेतृत्व की सराहना–
घटित हो रहे जटिल अपराधों का एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सटीक विश्लेषण उपरांत पुलिस टीम पर भरोसा एवं कड़े अनुशासन में काम कर रही हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे हैं खुलासों पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई।
जो भी गलत करेगा उसका जेल जाना तय है, हम एक-एक कर सभी को जेल भेजेंगे :: एसएसपी हरिद्वार